बिहारसीतामणि

सीतामढी पहुंचे RLJD सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा, भीर देखकर हुए गदगद।

निर्माण अधीन सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज का नाम सहित रामफल मंडल जी के नाम पर रखने का किया मांग।

सीतामढी बिहार

संवाददाता रवि कुमार

 

सीतामढी पहुंचे RLJD सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा, भीर देखकर हुए गदगद।

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे सीतामढ़ी उन्होंने सीतामढ़ी के जनता को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार में हो रहे विकाश का काफी बखान करते नजर आए। श्री कुशवाहा ने ये भी कहा की सीतामढ़ी की जनता से हमे अभी तक काफी प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ हैं। उन्होंने ये भी कहा की सीतामढ़ी में निर्माण अधीन मेडिकल कॉलेज का नाम सहीद रामफल मंडल के नाम पर रखने का सरकार से मांग करेंगे। वही उन्होंने मंच से ये भी कहते नजर आए की देश में एक कानून के बदलाब में हम लोग काफी समय से चाह रहे हैं लेकिन अभी तक नही हो पाया हैं जिसमे हम लोगों को जनता का सहयोग की अवयस्यकता मिलना जरूरी हैं जिससे उस कानून में बदलाव लाया जा सके जिससे की देस के हरेक गरीब परिवार का आदमी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का जज बन सके क्योंकि वहां के जो जज होते हैं उन्हीं के द्वारा रिटायर होने से पहले किसी न किसी को अपने कलम से जज नियुक्त कर दिया जाता है। जिसके कारण हमारे समाज में जो लोग पढ़ने में काफी तेज होने के बाद भी उस जगह तक नही पहुंच पाते हैं इसी कारण से उस में संशोधन की जरूरी हैं। जाते जाते उन्होंने ने सीतामढ़ी के जनता से ये भी कहा की एनडीए गठबंधन के किसी भी पार्टी के उम्मीदवार यहां से आते हैं उनका भरपूर सहीयोग करे ताकि फिर से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!