
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमला ने परिवार से बिछड़ी बच्ची को सकुशल उसके घर पहुंचाया
रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 06 फरवरी । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस महिला विरुद्ध अपराधों व महिला सुरक्षा को लेकर काफी सख्ती से पेश आ रही है । जहां महिला थाना की टीमें स्कुल कालेज व गांव में जाकर महिलाओं को उनकी सुरक्षा के गुर सिखा रही है । वहीं आपातकालीन स्थिति में कैसे वे अपनी सुरक्षा कर सकती हैं और कैसे पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकती है ।इसके लिए दुर्गा शक्ति व 112 एप्प इंस्टाल करवाना व इनके उपयोग के तरीके भी बता रही हैं । महिला सुरक्षा का एक और उदाहरण पेश करते हुए महिला थाना प्रभारी ने देर रात परिवार से बिछड़ी लड़की को सकुशल उसके घर पर पहुंचाया ।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी उप.नि. कमला देवी ने बताया कि वह बीती रात अपनी टीम के साथ डबवाली एरिया में गश्त पर थी. । जो रोड पर एक बच्ची रोते हुए दौड़ते हुई आ रही थी । जो थाना प्रभारी ने लड़की को रोक कर उससे घर से इतनी रात को आने का कारण पूछा तो लड़की ने बताया कि वह घर से नाराज होकर निकल गई है । जिस पर महिला थाना प्रभारी ने लड़की को अपने साथ लेकर उसके परिजनों के हवाले किया । परिवार वाले लड़की वापस मिलने पर बहुत खुश हूए व उन्होंने पुलिस टीम का तहेदिल से धन्यवाद किया । महिला थाना प्रभारी ने बताया कि डबवाली पुलिस आमजन की सहायता के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है ।