A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमला ने परिवार से बिछड़ी बच्ची को सकुशल उसके घर पहुंचाया

थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमला ने परिवार से बिछड़ी बच्ची को सकुशल उसके घर पहुंचाया

रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 06 फरवरी । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस महिला विरुद्ध अपराधों व महिला सुरक्षा को लेकर काफी सख्ती से पेश आ रही है । जहां महिला थाना की टीमें स्कुल कालेज व गांव में जाकर महिलाओं को उनकी सुरक्षा के गुर सिखा रही है । वहीं आपातकालीन स्थिति में कैसे वे अपनी सुरक्षा कर सकती हैं और कैसे पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकती है ।इसके लिए दुर्गा शक्ति व 112 एप्प इंस्टाल करवाना व इनके उपयोग के तरीके भी बता रही हैं । महिला सुरक्षा का एक और उदाहरण पेश करते हुए महिला थाना प्रभारी ने देर रात परिवार से बिछड़ी लड़की को सकुशल उसके घर पर पहुंचाया ।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी उप.नि. कमला देवी ने बताया कि वह बीती रात अपनी टीम के साथ डबवाली एरिया में गश्त पर थी. । जो रोड पर एक बच्ची रोते हुए दौड़ते हुई आ रही थी । जो थाना प्रभारी ने लड़की को रोक कर उससे घर से इतनी रात को आने का कारण पूछा तो लड़की ने बताया कि वह घर से नाराज होकर निकल गई है । जिस पर महिला थाना प्रभारी ने लड़की को अपने साथ लेकर उसके परिजनों के हवाले किया । परिवार वाले लड़की वापस मिलने पर बहुत खुश हूए व उन्होंने पुलिस टीम का तहेदिल से धन्यवाद किया । महिला थाना प्रभारी ने बताया कि डबवाली पुलिस आमजन की सहायता के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है ।

Back to top button
error: Content is protected !!