A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कलेक्ट्रेट के बाबू को आधे दामों में दियाबेशकीमती भूखंड: मुरादाबाद विकासप्राधिकरण में 6 साल पहले भूखंड आवंटन मेंगड़बड़ी की शिकायत

मुरादाबाद विकास प्राथिकरण में भूखंड आवंटन में एकबार फिर से धांधली उजागर हुई है। कलेक्ट्रेट के एकबाबू को आधे दामों में भूखंड आवंटित कर दिया गया।प्राधिकरण में जब ये धांधली हुई, उस समय आईएएसकनक लता त्रिपाठी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कीउपाध्यक्ष थीं। कलेक्ट्रेट के बाबू को

भूखंड देने के लिए पूर्व में हो चुके भूखंड का आवंटन रद्दकिया गया। आवंटी का कहना है कि उन्हें प्राधिकरण कीओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था। कोरमपूरा करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारी और स्टाफनटिस काटकर अपनी डाक फाइल में ही जमा करते

रहे।

भूखंड आवंटन में धांधली का ये मामला मुरादाबादविकास प्राधिकरण की कांशीराम योजना का है। जिसभूखंड का आवंटन कलेक्ट्रेट के बाबू को अधे दातों परकिया गया वो गौतम बुद्धा पार्क के पास मुख्य मार्ग परस्थित है। पूर्व आवंटी का कहना है कि उन्होंने इस भूखंडको नीलामी में बोली लगाकर 42 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से खरीदालाख रुपए भी प्राधिकरण में जमा कर दिए थे।प्राधिकरण की ओर से उन्हें इसका आवंटन लेटर भीमिला था। लेकिन बाद में पता चला कि प्राधिकरण केअधिकारियों और कर्मचारियों ने चुपके से उनका आवंटननिरस्त करके इस भूखंड को 26 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से कलेक्ट्रेट के एक बाबू को आवंटित करदिया है।

आवंटी ने जब इसकी शिकायत की तो जवाब मिला किबकाया भुगतान नहीं करने पर आवंटन निरस्त कर दियागया है। लेकिन प्राधिकरण ने आवंटी को इस बाबत कोईनोटिस नहीं भेजा। दरअसल पूरा खेल कलेक्ट्रेट के बाबूको सस्ती दर पर भूखंड देने के लिए खेला गया। आवंटीका आरोप है कि उन्हें नोटिस भेजने के बाद नोटिसबनाकर सिर्फ फाइल में लगा दिए गए।

प्राधिकरण के पास अगर एक भी उनका रिसीव नोटिसहै तो उसे प्रस्तुत करे। आवंटी का कहना है कि गुपचुपढंग से उन्हें आवंटित भूखंड किसी दूसरे को आधी दरोंपर दे दिया गया।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस आवंटनको लेकर कठघरे में हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!