A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

गाँव का विकास व जनताओं का सेवा करना प्रथम उद्देश्य :सरपंच प्रत्याशी शिव कुमार निराला

सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,, 07फ़रवरी2025//
पानी, बिजली, सड़क, साफ-सफाई,मराम्मत जैसे समस्याओं को दुर करने का संकल्प
जनताओं से रुबरू होकर समस्याओं को हल करना महत्वपूर्ण सोच

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 3 फरवरी तक नाम निवेदन पत्र प्राप्त करने तथा 4 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों के समीक्षा पूर्ण के जाने के पश्चात गुरुवार 6 फरवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है। वही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह प्राप्त हुआ है। जिसमें ग्राम पंचायत बालपुर से सरपंच प्रत्याशी शिव कुमार निराला को घंटी छाप से चिन्ह प्राप्त हुआ है। सरपंच प्रत्याशी शिव कुमार निराला ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मैं गांव के जनताओ के साथ कदम से कदम मिलकर बड़े बुजुर्गों,युवा, माताएं, बहने, मित्रगण, सभी के सहयोग से गांव के विकास को बढ़ाने का कार्य करूंगा। यह मेरा गांव जन्मभूमि है। मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं की मुझे गांव के जनताओ का सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ है। सभी जनताओ को मैं अपना परिवार समझता हूं। मेरा सिर्फ एक ही उद्देश्य रहेगा। गांव का विकास जैसे गांव में पानी, बिजली,सड़क, साफ-सफाई,व जनताओ से मिलकर सुख दुख जानना और हल करना इन तमाम चीज़ों को पूरा करना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा। मैं हमेशा जानताओ के बीच रहा हूं। जनताओं के समस्याओं को भली-भांति जानता हूं। विकास की मानें तों गांव में बहुत कमियां दिखलाई पढ़ रहा है। जिससे मैं निस्वार्थ जनता के आशीर्वाद व प्यार से पूरा करना चाहता हूं। मुझे पूरा आशा और विश्वास है।कि इस बार जनताओ का वोट व आशीर्वाद भरपूर मिलेगा।
सरपंच प्रत्याशी शिव कुमार निराला ने अपील करते हुए कहा कि हम सब उम्मीदवार, मतदातागण,ग्रामवासी सब एक है।हमें गांव के सम्मान रखते हुए चुनाव को सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण पूरा करना होगा।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!