A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई, किए गए क्लिनिक सील

सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए जिसके परिपेक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरे के द्वारा झोलाछाप डॉक्टर मनीष वैद्य दिव्यरत्न होम्यो क्लिीनिक तह०मालथौन की क्लीनिक टीम द्वारा बंद की कार्यवाही की गई ।टीम सदस्य डॉ० विक्रान्त यादव मेडीकल आफीसर मालथौन, सुभाष श्रीवास्तव रेडियोग्राफर पंचम सिहं बंदेला डीआईओ मालथौन तथा अशोक यादव थाना प्रभारी, अविषेक आरक्षक स्वदेश आरक्षक मालथौन द्वारा उक्त कार्यवाही की गई ।डॉ. ममता तिमोरी ने बतया कि ग्राम बिनेका निवासी श्री ब्रजेश सिंह राजपूत की शिकायत पर को डॉ. उत्तम विश्वास की क्लिीनिक ग्राम विनायका तह० बंडा को चिकित्सकीय टीम द्वारा बंद की कार्यवाही गई डॉ० उत्तम विश्वास द्वारा क्लिीनिक बंद की लिखित में जानकारी भी टीम को दी गई। दोनों शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की गई। समस्त मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने अपने विकास खंड में जो भी निजी क्लिीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो उन पर शीघ्र कार्यवाही की जावे और जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के निजी क्लिीनिक संचालित न हो, ताकि आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके और आमजन सुरक्षित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!