A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आज बिल्सी में विद्युत विभाग ने चलाया बिजली चेकिंग अभियान

बदायूं बिल्सी : आज बिल्सी नगर में सोमवार को विद्युत विभाग की टीमों ने बिजली बिल बकायेदारों और बिजली चोरी रोकने के लिए एक मजबूत टीम का गठन कर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ₹10,000 से अधिक बकाया राशि रखने वाले 100 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। वहीं, मोहल्ला नंबर 8 साहबगंज में एक व्यक्ति बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा, 10 खराब मीटर बदले गए।

मध्यांचल विद्युत खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में चार मजबूत टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर 1, 2 और 8 साहबगंज में चेकिंग अभियान चलाया।

अधिशासी अभियंता नागेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बकायेदारों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। चेकिंग की सूचना मिलते ही नगर में हड़कंप मच गया, और कई उपभोक्ता अपने बकाया बिल जमा कराने के लिए निकल पड़े
चेकिंग के लिए मजबूत टीम में ये सभी सक्षम अधिकारी मौजूद रहे, इस अभियान में उपखंड अधिकारी (एसडीओ) बिल्सी शोएब अंसारी, एसडीओ दातागंज हरी दीपक यादव, एसडीओ मीटर बी एल मौर्य, अवर अभियंता (जेई) बिल्सी दिनेश कुमार सिंह, अवर अभियंता रामस्वरूप, विकास तिवारी, राकेश कुमार सहित विद्युत विभाग का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

बदायूं ब्यूरो विवेक चौहान की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!