जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर स्थानीय पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर में विरुद्ध कार्रवाई पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस में रूपक उर्फ रूपेश पुत्र राजपाल इमरान पुत्र अशफाक प्रधान निवासी ग्राम रवाना जोली उर्फ जोगेंद्र पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम डेला नगला थाना डिटौली अमरोहा पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम खरखोदा थाना रहस्य अमरोहा हर्षित पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांवोंचक अमरोहा देहात गोरखपुर राजू उमेश मैं अभिषेक पुत्र प्रवीण सिंह निवासी गांव मिल्क थाना डिटौली अमरोहा द्वारा अंतर्जनपदीय संगठित की गिरोह बनाकर लोगों को धोखा घड़ी व समाज मे मेडर का माहौल उत्पन्न करने जैसे समाज विरोधी क्रियाकला मैं लिप्त रहने के संबंध में गैंगस्टर अधिनियम केस पंजीकृत कराया है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया रूपक उर्फ रूपेश पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम रावण को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार अजय कुमार राजन कुमार मैं संजीव कुमार आदि शामिल थे
सहारनपुर – नगर निगम में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
14/03/2025
बोलेरो की टक्कर से घायल ने दम तोड़ा
14/03/2025
कानपुर नगर में ओमपुरवा ,में क्षेत्र वासियों के सहयोग से आपके आनंद नगर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया 7860253763
14/03/2025
धोखाधड़ी से बांड कैश कराने में मैनेजर गिरफ्तार
13/03/2025
आगरा में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी तथा ग्रामीण) की विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई।
13/03/2025
प्रधानमंत्री मोदी जी ने 05 हजार से अधिक आबादी की ग्राम पंचायत को बनाया जाएगा।
13/03/2025
औरैया आनंद कृपा धाम में जमकर बरसे होली के रंग नगर औरैया मे स्थित आनंदम कृपा धाम लड्डू गोपाल मंदिर परिसर में अंतराष्ट्रीय कथा कार पूज्य अंकुश जी महाराज के पावन सानिध्य में पवन होली महोत्सव में मधुर भजनों की थाप पर सभी भक्तगण जमकर थिरके महोत्सव में इत्र होली फूल होली एवं बृज की होली का आयोजन रखा गया इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम गोविंद द्विवेदी सूर्या शुक्ला सौरभ भूषण शर्मा आशीष चौबे वाला गोलू पंडित अंकित तिवारी प्रमोद त्रिपाठी डाँ कौशलेंद्र दीक्षित नितेंद्र सेंगर गौरव वर्मा आचार्य पुष्पेंद्र द्विवेदी ज्ञान निषाद सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे महोत्सव के विराम मे सभी भक्तो ने भंडारे का भी आनंद लिया
13/03/2025
आगरा जयपुर हाउस में आवासीय वेलफेयर सोसायटी ने होली उत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन, में सभी भक्तों को ने प्रसाद ग्रहण किया।
13/03/2025
प्राकृतिक रंगों के साथ एस डी एस चिल्ड्रन’ अकेडमी मोटा रोड बेवर मैनपुरी के बच्चों ने मनाया होली पर्व होली की मस्ती में झूमे बच्चे
13/03/2025
कुशीनगर में होली के मौके पर अवैध शराब का कारोबार, अधिकारी गायब!
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!