
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड जहांगीरगंज में स्थित दीपक ज्ञान सरोवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुबारकपुर पिकार सैथुआ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के लोकप्रिय विधायक त्रिभुवन दत्त रहे।विद्यालय के प्रबंधक शशिकांत तिवारी एवं प्रधानाचार्य दिवाकर दूबे ने अपने सहयोगी साथियों के साथ विधायक त्रिभुवन दत्त का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बगैर शिक्षा के कोई भी इंसान आगे नहीं बढ़ सकता।शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास होता है।बगैर शिक्षा के कोई भी इंसान ऊंचाई के बुलंदियों को नहीं छू सकता है।बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने एक संदेश दिया था कि सर्व समाज के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा रूपी ताकत जिसके पास रहेगी वही आगे बढ़ेगा।शिक्षा के साथ साथ संस्कार का भी होना जरुरी है।मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त नेविद्यालय के प्रबंधक शशिकांत तिवारी को भरोसा दिलाया कि विद्यालय में शिक्षण कक्ष एवं शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए जो भी संसाधन की आवश्यकता पड़ेगी उपलब्ध कराया जाएगा।विधायक त्रिभुवन दत्त ने मण्डल क्षेत्र विकास निधि से विद्यालय को पांच लाख रूपये देने का आश्वासन दिया तथा छात्र/छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संचालन विजय प्रकाश गौतम ने किया।इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक श्रीकांत तिवारी,योगेशमणि त्रिपाठी,सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,राजेंद प्रसाद दाढ़ी,भीम सिंह,राजेश यादव,शशिकांत तिवारी,अनिल सिंह,जुबेर अहमद,अनिल कुमार,गुरुदेव गौतम,देवमणि यादव,बाकेलाल गौतम,संजय गौतम,अन्नू कनौजिया,राजेंद्र तिवारी,सहवान अली,नकछेद गौतम,श्यामनंद,रामनवल राय,अनिल विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में छात्र/छात्राए एवं अभिभावक मौजूद रहें।