
जमशेदपुर परसुडीह हल्द्वाबनी सिद्धू कानू चौक में पक्की नाली का शिलान्यास आज जिला परिषद पूर्णिमा मलिक के द्वारा किया गया इस मौके पर सेवा ही लक्ष्य अध्यक्ष मानिक मलिक मुखिया सालगै सोरेन एवं कई गणमान लोग शामिल थे वहां के ग्रामीणों का कहना है यहा नाली की कई दिनों से नहीं बनी थी जिससे बरसात के दिनों में नाली का पानी पूरी दुकान में घुस जाती थी जिससे वहां दुकानदारी करना बहुत मुश्किल हो चुका था जिसे वहा आने जाने वाले को काफी दिक्कत होती थी नाली बन जाने से यहां के दुकानदारों ने राहत की सांस ली