
अम्बेडकरनगर । अम्बेडकर नगर में सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सम्मनपुर क्षेत्र जलालपुर के अकबरपुर मार्ग पर रोशनगढ़ के पास यह हादसा हुआ जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर पकड़ी निवासी राजन राजभर और अहिरौली थाना क्षेत्र के खजावा निवासी कृष्ण कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है दोनों सम्मनपुर थाना के सीहमऊ में अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे, टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि बाइक ट्रक में फंस कर 100 मीटर तक घसीटती चली गई और आग के लपटों से घिर गई मामले की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पंचाया गया जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है…!