चिकित्सक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज़ आरोपी गिरफ्तार सुल्तानपुर।सोमवार को गोमती नदी के पुल से छलांग लगाने वाली युवती ने अपने प्रेमी चिकित्सक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा नगर कोतवाली में पंजीकृत कराया है। कादीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बीस वर्षीय युवती द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार डॉ आजाद खान पुत्र स्व सगीर खान निवासी टीपी नगरा कादीपुर सूरापुर बाजार में एंजेल हेल्थ केयर हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अस्पताल चलाते है,उसी अस्पताल में युवती दो वर्ष से अकाउंटेंट का काम करती थी,धीरे धीरे पैसे का लालच देकर शादी करने के बहाने से चिकित्सक आजाद खान ने युवती से अवैध संबंध बनाने लगे,जब इसकी जानकारी डॉ की पत्नी संगीता बौद्ध को हुई तो उनके विरोध करने पर डॉक्टर ने युवती को लखनऊ में शिफ्ट कर दिए और युवती के साथ आने जाने लगे।सोमवार को जब युवती डॉक्टर से मिलने उनके अस्पताल जा रही थी तो फोन पर डॉक्टर ने कहा कि यहां मिलने मत आना मैं अब तुम्हे नही रखूंगा जहा मर्जी जाओ या आत्महत्या कर लो। परिवार से पहले से दूर हो जाने के कारण कोई अन्य रास्ता न होने के कारण युवती ने गोमती नदी के गोलाघाट पुल से छलांग लगा दी थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
2,527