
मुंबई : अभिनेत्री मिस लक्षिता के अभिनय से सजी कई वेब सीरीज रिलीज को तैयार हैं।जो आने वाले दिनों में एक के बाद एक रिलीज होगी।लेकिन,वर्तमान में वेब सीरीज “ठसक” को लेकर लक्षिता चर्चाओं में हैं।ठसक में लक्षिता ने सिखंडा का दमदार किरदार निभाया हैं।जिसको लेकर इनका एक पोस्टर लुक भी जारी हुआ हैं।जो प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं।
लक्षिता ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी म्यूजिक वीडियो “ईद का चांद” से की थी।काफी मेहनत और संघर्ष के बाद आज फिल्मों और वेब सीरीज में भी अभिनय कर रही हैं।इन्होंने म्यूजिक वीडियो के साथ – साथ वेब सीरीज “विरोधी” में भी अभिनय किया।जिसे काफी पसंद किया गया।लक्षिता का किरदार हमेशा वास्तविक होता हैं।जिससे इनकी पहचान एक नेचुरल अभिनेत्री के रूप में हैं।ऐसे में इनके अभिनय के चर्चे जोर-शोर से हो रही हैं।इनकी आने वाली वेब सीरीज ठसक,थ्री आर और ताजमहल का टेंडर हैं।ठसक में अभिनय के साथ – साथ लक्षिता क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं।