
जमशेदपुर गोविंदपुर थाना अंतर्गत घोड़ाबांधा निवासी बासुदेव को झारखण्ड के एक बड़े सरकारी अस्पताल MGM jamshedpur में भर्ती कराया गया।
पर मरीज को बेड तक नहीं दिया गया।मरीज को हाँथ में पकड़ कर स्लाइन चढ़ाया गया।
इस अस्पताल में हमेसा डॉक्टर के द्वारा मरीजों के साथ गलत व्यबहार किया जाता है ।पर प्रशासनिक पदाधिकारी कभी धयान नही देते हैँ।
अस्चर्य इस बात का है कि झारखण्ड के स्वस्थ मंत्री इसी जिला के हैँ।