बिजनौर् साइबर क्राइम पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनसे पीड़िता के बैंक खाते में 99500 वापस करें जनपद बिजनौर के थाना नगीना क्षेत्र के गांव मलकपुर अब्दुल्ला निवासी विनोद कुमार ने थाना साइबर क्राइम बिजनौर को तहरीर की ऋतिक पुत्र पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम अलावलपुर थाना नजीबाबाद मैं उससे वह उसके साथ रह रहे हैं उसके बहनोई से कोरियर प्रोजेक्ट की डिलीवरी गैर कानूनी बात कर वे जान से मारने की धमकी देकर ढाई लाख रुपए की मांग की थी उसने अन्य व्यक्तियों क़े फर्जी खातों मे 151000 जमा कर लिए तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम बिजनौर मैं धारा 420 386 दित एक्ट के तहत ऋतिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तब 30 के दौरान अलावलपुर के ही अमित पुत्र मगन सिंह का नाम भी प्रकाश आया थाना साइबर क्राइम के इंचार्ज अर्जुन सिंह मैं ऋतिक में अमित को गिरफ्तार कर लिया तथा पीड़िता को धोखाधड़ी किए गए रुपए में से 99000 500 पीड़ित के खाते में वापस कराय आरोपी को जेल भेज दिया
2,513