
पेट्रोल पंप का फीटा काट कार उद्घाटन करते अतिथियों राजमहल/साहिबगंज: राजमहल प्रखंड क्षेत्र के लखीपुर स्थित फोरलेन सड़क किनारे नवनिर्मित इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंप का विधिवत शुभारंभ सोमवार को राजमहल लोकसभा क्षेत्र से सांसद विजय हांसदा की मां शांति सरोजिनी मुर्मू व राजमहल विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो नेता मो. मारूफ उर्फ गुड्डू ने संयुक्त रूप से फीटा काटकर किया.वही पेट्रोल पंप के संचालकों ने अतिथियों को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया.अतिथियों ने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण के साथ-साथ पेट्रोल पंप खुल जाने मार्ग पर चलने वाले राहगीरों सहित क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.मौके पर जिप सदस्य, मुखिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.