
रोहट क्षेत्र के खारड़ा ग्रामवासीयों ने बस स्टैंड हाईवे पर युवा नेता सुनील चौधरी का स्वागत किया
रोहट क्षेत्र के खारडा के ग्राम वासियों द्वारा खारड़ा बस स्टैंड पर गोपाल गोस्वामी के नेतृत्व में युवा नेता सुनील चौधरी का माला पहनकर स्वागत किया युवा नेता सुनील चौधरी लोकसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उम्मीदवारी जाता रहे हैं इसको लेकर सौ गाड़ीयों का काफिला के साथ जोधपुर से पाली की ओर जा रहे नेता का किया स्वागत शक्ति प्रदर्शन इस मौके पर ठाकुर जी गौशाला के कैशियर अमर भारती गोपाल भारती गजेंद्र सिंह ओमाराम गोविंद सिंह खारोल फरीद खान लवली सिंह व ग्राम वासी मौजूद रहे