
उदयपुर शहर में रसद विभाग ने गैस सिलेंडर का जखीरा सिटी स्टेशन रोड के पास गली में पकड़ा गया।
उदयपुर शहर के सिटी स्टेशन रोड पर रसद विभाग ने छापा मारते हुए अवैध गैस सिलेंडरों का जखीरा पकड़ा है। मौके पर हॉकर नियम विपरीत रिफिलिंग करते पाए गए। विभाग ने वहां 367 गैस सिलेंडर जब्त किए।
रसद विभाग की टीम ने सिटी स्टेशन रोड पर शिवाजी नगर सामुदायिक भवन के पास की गली में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। वहां पर घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडरों को जमीन पर रख रखा था और कई गाड़ियां भी थी जिसमें सिलेंडरों का परिवहन किया जाता है।
रसद विभाग की टीम मौके पर कार्रवाई करते हुए।
रसद विभाग की टीम मौके पर कार्रवाई करते हुए।
डीएसओ राहुल राज जादौन ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम के साथ वहां पर एकाएक जाकर छापा मारा। वहां पर कार्रवाई शुरू की और पूरी रिपोर्ट और सिलेंडर की गिनती करते-करते शाम हो गई।
उन्होंने बताया कि वहां पर कुल 367 अवैध सिलेंडर मिले थे जो अलग-अलग कंपनियों के थे। इनमें 31 सिलेंडर ऐसे थे जिसका किसी भी कंपनी ने क्लैम नहीं किया।
ये मिली गड़बड़ियां
मौके पर अवैध रूप से सिलेंडर पड़े थे
अवैध रिफलिंग कर रहे थे
नियम विपरीत जमीन पर गैस सिलेंडर रख रखे थे
रसद विभाग ने जब्त किए गैस सिलेंडर
रसद विभाग ने जब्त किए गैस सिलेंडर
आसपास आबादी इलाका
रसद विभाग की टीम ने मौके पर मिले हॉकर सहित करीब 12 से ज्यादा जनों को नामजद किया। टीम ने उनसे कहा था कि आसपास आबादी क्षेत्र है और यहां पर इस तरह की गतिविधियां कैसे कर रहे है। उन्होंने कहा कि यहां कोई हादसा हो जाता तो।
अब आगे क्या होगा
अब आगे पूरा प्रकरण रसद विभाग जिला कलेक्टर के समक्ष 6-A के अनुसार पेश करेंगे। वहां से जो निर्णय होगा उसके अनुसार कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस गली के पास गैस सिलेंडर से भरी गाड़ियां भी वहां मौजूद थी
इस गली के पास गैस सिलेंडर से भरी गाड़ियां भी वहां मौजूद थी
टीम में ये शामिल थे
कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसओ जादौन के नेतृत्व में ईओ विनोद परमार, रणजीत सिंह सिसोदिया, इंस्पेक्टर मनीष शर्मा शामिल थे।