झारखंडरामगढ़

हेडलाइन —– सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

 

  1. एंकर ——- भदानी नगर कुरशे समीप फ़ोर लाइन सड़क में अनंत्रित होने से बाइक सवार जीतू नायक उम्र 55 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गया था तभी रोड एंबुलेंस के द्वारा पतरातू सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक की पहचान नहीं होने से भदानी नगर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लेकर आई सुबह में जांच पड़ताल करने के बाद पता चला मृतक रांची मंडार का रहने वाला है तब जाकर परिवार वालों को सूचना दी गई। बताते चले कि घटना सोमवार की रात्रि तकरीबन 10 बजे की है जीतू नायक भुरकुंडा जवाहर नगर भुइयां टोलाअपने रिश्तेदार से मिलने के लिए आया था और और रात के समय वह अपने दोस्त से मिलने कुरशे गांव जा रहा था तभी अचानक उसकी बाइक अनंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद घायल जीतू नायक को पतरातु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। निकिता के परिवार वालों के आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया।

रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!