A2Z सभी खबर सभी जिले की

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण संपन्न

*राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण संपन्न

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार के अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शैक्षणिक भ्रमण में एम.ए. अर्थशास्त्र प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा बी.कॉम के कुल 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।फील्ड विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने चुनार स्टेशन रोड स्थित ‘हीरा पॉटरी स्टोर वर्कशॉप’ का दौरा किया, जहां उन्होंने प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) से मूर्तियां बनाने की प्रक्रिया को गहराई से समझा। इस दौरान हीरा पॉटरी के मालिक श्री अवधेश वर्मा ने विद्यार्थियों को प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों के निर्माण की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाया। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके वर्कशॉप पर विद्यार्थियों को बिना किसी फीस के मूर्ती बनाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । विद्यार्थियों ने निर्माण लागत, बनाने की प्रक्रिया, प्रतिस्पर्धा, श्रमिकों के न्यूनतम वेतन नियमों के पालन आदि से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे । इस भ्रमण के अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की विभाग प्रभारी डॉ. शेफालिका राय, जअर्थशास्त्र विभाग के सहप्रभारी डॉ. चंदन कुमार द्विवेदी तथा वाणिज्य विभाग की सह प्रभारी डॉ. मंजुला शुक्ला ने बताया कि यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बेहद शैक्षिक और व्यावहारिक ज्ञानवर्धक रहा, जिससे उन्हें कुटीर उद्योगों, श्रम बाजार और उत्पादन लागत को समझने का अवसर मिला । भ्रमण में वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ देव कुमार भी उपस्थित रहे ।इस औद्योगिक भ्रमण में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यार्थियों में विकास विश्वकर्मा, विशाल त्रिपाठी, प्राची, खुशबू, अनुज, शैलेन्द्र, प्रिया, सूफिया बानो, आंचल सोनकर, अभिजीत, शिवम, सरिता, रणविजय, काजल, साक्षी दुबे, निखिल, गौरव सिंह, दीपचंद, साक्षी, आदि शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!