
रंजन साहू रिपोर्टर कामडारा गुमला
कामडारा— राहुल गांधी द्वारा निकला गया मणिपुर से मुम्बई भारत जोड़ो न्याय यात्रा कामडारा प्रखंड में लगभग 12 बजे पहुंचें। सर्वप्रथम उनका स्वागत संत आलुईश मध्य विद्यालय टुरण्डू के निकट बनाए गए तोरण द्वार के पास स्कूली बच्चों ने स्वागत किया साथ ही राहुल गांधी द्वारा लोगो को संबोधित भी किया गया। उसके बाद बाघमुंडा ढाबा और बसिया देवीगुड़ी चौक के पास पहुंची जिसका भव्य स्वागत गुमला जिला अध्यक्ष आजाद अंसारी के निर्तेत्व में जिला युवा कांग्रेस कोनबीर नवाटोली कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा पार्टी बैनर पोस्टर पोस्टर झंडा और गुलाब फूल लेके किया गया। इसके उपरांत राहुल गांधी कोनबीर इंडोर स्टेडियम में प्रेस को संबोधित किए साथ ही भोजनादि भी वही किया गया।राहुल गांधी के स्वागत और उनके विचारों को सुनने के लिए कामडारा, कोनबिर के नीचे चौक में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गाजे बाजे ओर नृत्य के साथ मौजूद रहे। इसके पूर्व भारत छोड़ो नायक के साथ राहुल गांधी का यात्रा खूंटी सिमडेगा की ओर जाने के दौरान मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओ और स्थानीय लोगो ने जोर शोर से कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीदारी निभाई।