![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0612-scaled.jpg)
आज दिनांक ११/०२/२०२५ को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, गया के द्वारा सुरक्षित इंटरनेट दिवस “साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए” मनाया गया ।सुरक्षित इंटरनेट दिवस (Safer Internet Day) हर साल फरवरी के दूसरे सप्ताह के मंगलवार को मनाया जाता है। इस साल यह आज यानी 11 फरवरी 2025 को है। इसका मुख्य उद्देश्य इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदाराना उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाना है, खासकर बच्चों और युवाओं के बीच।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता (विशेष) अनुग्रह नारायण सिंह उपस्थित रहे जिनका स्वागत जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, गया विवेक कुमार तथा अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हर्ष राज ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर किया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए डी०आई० ओ०, गया विवेक कुमार ने उपस्थित अतिथिगण एवं युवाओं का स्वागत किया तथा साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। विषय पर प्रकाश डालते हुए अपर समाहर्ता (विशेष कार्यक्रम) अनुग्रह नारायण सिंह के कहा कि वर्त्तमान समय में इंटरनेट एक शक्तिशाली माध्यम है, लेकिन इसके साथ साइबर अपराध, डेटा चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग जैसी समस्याएं भी बढ़ी हैं, इसलिए इस दिवस के जरिए लोगों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल प्राइवेसी और इंटरनेट के सकारात्मक उपयोग के लिए वर्कशॉप का आयोजन एक प्रभावी कदम है। कार्यक्रम के विषय वास्तु के महत्ता को समझते हुए अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, गया हर्ष राज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में असित राज, पियूष रंजन, परविंदर कुमार, शिवेन्द्र कुमार मालवीय, प्रीतम कुमार, राजन कुमार, निरंजन कुमार, अश्विनी पाठक, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़