![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0240-1024x576.jpg)
राजमहल/साहिबगंज: साहिबगंज जिले के राजमहल नगर स्थित राजकीय माघी पूर्णिमा में लगने वाले मेले पर आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार की देर शाम को क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, प्रभारी राजमहल एसडीओ विमल सोरेन व अवर निबंधन पदाधिकारी राजमहल मनोज टुडू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मंच का संचालन अधिवक्ता सुधीर घोष कर रहे थे. आदिवासी महाकुंभ मेले के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम दिन आदिवासी परंपरा से जुड़े कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की.इस दौरान संथाल परगना के विभिन्न इलाके से आए आदिवासी कलाकार ने नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति दी.कार्यक्रम देखने तथा सुनने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी. वहीं स्थानीय के साथ दुर दराज से लोग संस्कृत कार्यक्रम को देखने के लिए उत्तर वाहिनी गंगा की नगरी राजमहल पहुंचे.