![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 648 वा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
तिजारा 12 फरवरी 2025/ संजय बंसल /कंट्री विजन शहर तिजारा में जाटव समाज के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 648 वा जन्मोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन पर आधारित एक भव्य शोभा यात्रा बैंड बाजे के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई पूरे शहर में धूमधाम के साथ निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह लोगों द्वारा फूल माला बरसाकर स्वागत सत्कार किया गया। शोभा यात्रा में शामिल झांकियां को देखने के लिए शहर के हजारों लोगों के भेद एकत्रित हो गई तथा शोभा यात्रा का कस्बे में जगह-जगह फूलों की वर्षा करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज तथा सैनिक समाज द्वारा शोभायात्रा का हलवे और ठंडा के द्वारा आदर सत्कार किया गया वहीं समाजसेवी सोनू जाटव द्वारा खीर का प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के नेता डीके यादव पार्षद अनिल बंसल विवेक शर्मा एडवोकेट तिजारा आज का मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता गणेश सिंह गुर्जर वीरेंद्र सैनी ने शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी इमरान खान तथा तिजारा नगर परिषद सभापति शब्बू राम सैनी उपसभापति हरीश सांवरिया ने जाटव समाज की प्रतिभाओं को मेडल देकर सम्मानित किया, तिजारा जाटव समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद जाट और द्वारा पूर्व अध्यक्ष बनवारी लाल नंदकिशोर एडवोकेट रोहित पालीवाल डॉक्टर ठाकुर सिंह पालीवाल सुल्तान सिंह पालीवाल मुरारी लाल और जाटव समाज की युवा टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर लोगों का आभार जताते हुए इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास के आदर्शों को जीवन में उतर कर उनके बताए हुए रास्तों पर चलने के लिए लोगों से आवाहन किया है उनके वाक्य आज भी अमर है मन चंगा तो कठौती में गंगा
।