
बंजर भूमि पर अतिक्रमण कर उठा ली गई थी दीवाल।
धारा 67( 1) के तहत अतिक्रमण को हटवाया गया।
जिसमे फैजान पुत्र एलियाश के द्वारा वर्षो से बंजर भूमि को अतिक्रण किया गया था।
उक्त मामला न्यायालय में चल रहा था।
जिसको लेकर न्यायालय के आदेश के बाद अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त।
नायब तहसीलदार और राजस्व टीम की अध्यक्षता में अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त।
परशुरामपुर ब्लाक अंतर्गत सिकंदरपुर ग्राम पंचायत में वर्षों से बाजार भूमि पर किया गया था अवैध अतिक्रमण।
अवैध रूप से अतिक्रमण हुए जमीन पर वर्षों से मोहर्रम का तहाजिया वा रामलीला के रूप में उपयोग किया जाता रहा है।
जिसमे नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह ,हल्का लेखपाल मुकेश कसौधन ,के साथ सिंकदरपुर चौकी की पुलिस टीम के साथ पुलिस प्रशासन रही मौजूद ।