एटा ब्रेकिंग
*पुलिस महानिरीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के आदेश तथा एसपी श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन पर पदार्थ की तस्करी एवं अपराधी विरोध चलाया अभियान*
एंकर जनपद एटा एoएनटीएफ ऑपरेशन यूनिट आगरा तथा मालवन पुलिस के संयुक्त प्रयास से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो शातिर तस्कर गिरफ्तार 10 कुंन्टल 41 किलोग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ 20 लाख रुपए है एवं एक आयसर कैंटर 220 बंडल पुरानी साड़ी की गांठ सहित दो अभिक्तों को किया गिरफ्तार इस गांजा तस्करी में सात शातिर अभियुक्त के नाम भी आए हैं प्रकाश मे।