
*महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी ने आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़ोखर खुर्द का किया निरीक्षण – बी एस ए बाॅंदा अव्यक्त राम तिवारी साथ में*
बांदा
ग्राम महोखर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी ने के जी बी वी बड़ोखर खुर्द बाॅंदा का औचक निरीक्षण किया तथा वहां आवासीय व्यवस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। आपने अपने निरीक्षण के दौरान अध्ययनरत बालिकाओं से पठन पाठन, भोजन व्यवस्था तथा सुरक्षा सहित खेलकूद आदि की जानकारी प्राप्त की। कस्तूरबा विद्यालय में स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर कक्ष , मेस तथा हास्टल का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य अनुपमा लोधी ने वालीबॉल में जिला चैंपियन रही बालिकाओं को सम्मानित करते हुये उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला समन्वयक कस्तूरबा गांधी पवन कुमार श्रीवास्तव, विद्यालय स्टाफ तथा वालीबॉल टीम के प्रशिक्षक प्रदीप कुमार आदि भी उपस्थित रहे।
*गिरजा शंकर अवस्थी ब्यूरो चीफ बाॅंदा*