
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए एक पीसीएस…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए एक पीसीएस अफसर को बर्खास्त कर दिया है जबकि दो पीसीएस अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से करप्शन के खिलाफ लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई कार्यवाही में एक पीसीएस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है, जबकि दो पीसीएस अफसर मुख्यमंत्री द्वारा सस्पेंड किए गए हैं।
पीसीएस अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह पर जौनपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी रहने के दौरान लगे वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोपों के चलते शासन द्वारा गणेश प्रसाद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से की गई कार्यवाही में बरेली में भूमि अधिग्रहण में हुए करोड़ों के घोटाले के आरोप में फंसे पीसीएस अफसर आशीष कुमार एवं मदन कुमार को निलंबित किया गया है। निलंबित किए गए आशीष कुमार मौजूदा समय में बरेली के एडीएम और मदन कुमार मऊ में तैनात है।