बिहारसीतामणि

भारी मात्रा में जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार।

छापने वाला प्रिंटर भी किया गया बरामद।

भारी मात्रा में जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार।

सीतामढी :- पुपरी पुलिस ने जाली नोट के साथ उसे छापने वाली मशीन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने शहर के सरयू नगरी वार्ड संख्या 6 से रुपया छापने वाली प्रिंटर मशीन समेत भारतीय व नेपाली करेंसी करीब 26 लाख 9 हजार पांच सौ जाली रुपया भी बरामद किया है। इसमें भारतीय पांच सौ का 18 लाख 3 हजार 500, जबकि एक हजार का 8 लाख 6 हजार नेपाली नोट शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार पुपरी के सरयू नगरी में प्रिंटर मशीन से नकली नोट छापी जा रही थी।इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली, बिना समय गमाय थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं पुअनि मनोज कुमार पुलिस बल के साथ छापेमारी किया। इस दौरान नगद जाली नोट एवं जाली नोट छापने वाली प्रिंटर मशीन के साथ तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। कारोबारी से एक बोलेनो कार, पांच एनरॉयड मोबाइल को भी जब्त किया गया है। तीन लोगों में नानपुर थाना क्षेत्र के भदियन निवासी अवनीत कुमार पिता लालबाबु सिंह, विकास कुमार पिता श्याम बाबु चौधरी एवं पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर शाहपुर निवासी सुशील महतो पिता स्व राजेंद्र महतो शामिल है। डीएसपी अतुन दत्ता ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है और फरार व्यक्ति के गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!