जैसलमेरराजस्थान

टिटनेस व डिप्थीरिया के टीको से बालक – बालिकाओं को किया लाभान्वित

आगामी 31 मार्च 2024 तक जिले में 10 वर्ष से 16 वर्ष तक की आयु के कुल 13 हजार 975 बालक - बालिकाओं को टिटनेस व डिप्थीरिया के टीके लगाकर लाभान्वित किया जाएगा,

टिटनेस व डिप्थीरिया के टीको से बालक – बालिकाओं को किया लाभान्वित

कोजराज परिहार की रिपोर्ट

जैसलमेर,6 फरवरी 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर ने बताया कि जिले में टिटनेस व डिप्थीरिया के टीके लगाकर बालक – बालिकाओं को लाभान्वित किया जा रहा है, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम ने बताया कि आगामी 31 मार्च 2024 तक जिले में 10 वर्ष से 16 वर्ष तक की आयु के कुल 13 हजार 975 बालक – बालिकाओं को टिटनेस व डिप्थीरिया के टीके लगाकर लाभान्वित किया जाएगा, डॉ नारायण राम ने बताया कि इस अभियान अंतर्गत मंगलवार को ब्लॉक मोहनगढ़ व जैसलमेर के कई विद्यालयों में टीकाकरण सत्र आयोजित कर बालक बालिकाओं को टिटनेस व डिप्थीरिया के टीके लगाकर लाभान्वित किया गया

Back to top button
error: Content is protected !!