A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसिकर

वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट अर्जुन लाल केडिया का सीकर में हुआ सम्मान

 

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता: डॉ. हरत कुमार 

 

झुंझुनू/सीकर. दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में सीकर ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई के संयोजन में होटल रॉयल इन सीकर में शनिवार प्रात 10:00 बजे इनकम टैक्स एवं जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीए इंस्टीट्यूट के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इंस्टीट्यूट की ओर से 75 वर्ष से अधिक उम्र के सीए का सम्मान किया गया जिसमें झुंझुनू के वरिष्ठ सीए अर्जुन लाल केडिया का सम्मान माल्यार्पण, सम्मान पत्र, मोमेंटो एवं शाॅल द्वारा किया गया जिसे उनके सुपुत्र सीए पवन केडिया ने ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डी. एन. तुलस्यान भी उपस्थित थे।

सेमिनार में अतिथि के रूप में सीए रोहित रुवातिया, अरपित काबरा, संजीव सान्धि, अंकुर कुमार गुप्ता, रुचि गुप्ता, निर्भीक गांधी एवं वक्ता अनूप भाटिया एवं जतिन हरजाई ने सेमिनार में इनकम टैक्स एवं जीएसटी के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी से अवगत करवाया। कार्यक्रम में सीकर ब्रांच के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!