
जमशेदपुर : अगर आप फिल्मों में देखकर हवाई जहाज से नीचे कूदने का शौक रखतें हैं तो तैयार हो जाइये आपका यह शौक पूरा होने का समय आ गया है। राष्ट्र का पांचवां स्थान जमशेदपुर होगा जहां आगामी झारखंड में पहली बार 16 से 23 फरवरी तक ले सकते हैं, स्काई ड्राइविंग का अवसर न केवल जमशेदपुर बल्कि आस पास के प्रांतों के लोग इसमें सहभागिता लेकर एक नई हुनर सिखने के साथ साथ अपनी उक्त शौक भी पूरा कर सकतें हैं। जमशेदपुर में 16 से 23 फरवरी तक स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। ज्ञांत हो कि स्काई ड्राइविंग का मजा, रोमांस से भर देने वाली यह अनोखी एक्टिविटी आपको 10000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट के साथ छलांग लगाने का अवसर देगी। झारखंड सरकार के सहयोग से झारखंड में पहली बार इसे किया जा रहा है, विदेश में अन्य राज्यों में अपने इसे देखा होगा मगर आप जमशेदपुर में इसका लुफ्त उठा सकते हैं, जानिए यह ड्राइविंग कैसे होगी, बुकिंग कैसे करनी होगी और इसका फीस क्या होगी आपकी इस उत्सुकता को हम खत्म कर देतें हैं। आप bookmyshow या www.skyhighindia.com/जमशेदपुर की वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको 28000 रुपए प्लस जीएसटी अलग से देने होंगे। जबकि वास्तव में यह दर 30000 रुपए प्लस जीएसटी होतें हैं। ऐसा भी नहीं है कि यह सौभाग्य देश में अब तक सिर्फ जमशेदपुर को हीं मिला है। देश के चार अन्य स्थानों में पहले से ऐसे स्काई ड्राइविंग का अवसर मिल चुका देश में जमशेदपुर इसके लिए पांचवां स्थान है।यह ड्राइविंग एडवेंचर जमशेदपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी और 10000 फीट की ऊंचाई से कूदने का मौका मिलेगा। इसका अनुभव लेने के लिए न्यूनतम आयु 16 साल है।आप जानना चाहेंगे कि आखिर स्काई ड्राइविंग होता क्या है, तो आपको बता दें कि यह पैराशूट के साथ कूदने का एक नया तरीका है, जो इस समय काफी प्रचलन में भी है। आपने इसे अक्सर भारत की फिल्मों और टेलीविजन पर देखा होगा। स्काई ड्राइविंग में, आपको एक खुले हुए हेलीकॉप्टर से पैराशूट की मदद से कूदना होता है। इसके बाद, जब आप जमीन से कुछ ऊंचाई पर होते हैं, तो पैराशूट खोलना होता है, और फिर धीरे-धीरे सुरक्षा पूर्वक जमीन पर लैंड कर जाते हैं। स्काई ड्राइविंग में आपकी फ्लाइट से कूदने से लेकर लैंडिंग तक 5 से 7 मिनट का समय लगता है। हवाई जहाज को सूटेबल ड्रॉप जोन तक पहुंचने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है। कई लोगों का कहना है कि आप स्काई डाइविंग के दौरान सांस नहीं ले सकते, लेकिन ऐसा नहीं है। स्काई डाइविंग करते समय आप आराम से सांस ले सकते हैं, यहां तक कि फ्री फॉल के दौरान भी, जब आप 10000 फीट की ऊंचाई से 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे गिर रहे होते हैं। यह जानकारी स्काई ड्राइविंग के अधिकारी दिग्विजय सिंह ने दी है।