
राजूबैरागी 9977480626
ब्यावरा शुक्रवार को पास्को एक्ट के स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार क़र लिया पुलिस ने मुखबिर से सूचना प्राप्त होने के बाद जेएमएफसी न्यायालय, ब्यावरा द्वारा जारी स्थायी वारंट प्रकरण क्रमांक 593/2021 (धारा 363, 366, 376(2n) IPC एवं 3/4, 5/6 पॉक्सो एक्ट) में फरार आरोपी राजू उर्फ राजेश पिता बिहारीलाल, निवासी खरेटिया, थाना सिटी ब्यावरा अपने घर के बाहर खड़ा है पोलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला जेल राजगढ़ भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़, प्रआर 454 रामदीन धाकड़, आरक्षक 759 दिनेश, आरक्षक 873 प्रद्युम्न, आरक्षक 940 योगेंद्र एवं सैनिक 155 रोड जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
[yop_poll id="10"]