A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरबिहार

कुशीनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गबन के मामले का पर्दाफाश

40,00,000/-(चालीस लाख रूपये) तक की सम्पत्ति बरामद जिसमें नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपये)

कुशीनगर। वादी राजीव जायसवाल पुत्र स्व0 ध्रुवशंकर प्रसाद निवासी डंकन रोड रक्सौल जिला पूर्वी चम्पारण (बिहार) द्वारा थाना पटहेरवा पर सूचना दिया गया कि ट्रक चालक शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छठू राय ग्राम कोरेया जिला गोपाल गंज द्वारा ट्रक नं0 BR 31 GC 2775 मे न्यू दुर्गा रोड लाइन्स रक्सौल बिहार ट्रान्सपोर्ट से सोयाबीन रिफाइन आयल लेकर दिनांक 01.02.2025 को स्टैण्डर्ड ट्रेडिंग कम्पनी मेरठ के लिए रवाना हुआ। दिनांक 02.02.2025 को शाम 6 बजे चालक द्वारा वादी को लोकेशन भेजकर मोबाइल बन्द कर अपने ट्रक मालिक व अज्ञात साथियो के साथ मिलकर अपने लाभ के लिए माल को धोखे व छल से बेच देने के सम्बन्ध में दिया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए थाना पटहेरवा पर मु.अ.सं.31/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा घटना के शीघ्र अनवारण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया। रविवार 16 फरवरी को थाना पटहेरवा पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए पांच अभियुक्तो को 1.ट्रक चालक,शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छट्ठू राय निवासी कोरेया थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार 2.टुन्ना राय पुत्र हरेन्द्र राय निवासी बसौनापुर थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार 3. मुकेश सिंह पुत्र रामप्रवेश चौधुर निवासी माड़ीपुर थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज बिहार 4.मुहम्मद इजहार खाँ पुत्र अली मुहम्मद खाँ निवासी देवना थाना बरौनी जिला बेगूसराय बिहार 5. कलीमुल्ला पुत्र अब्दुल कुद्दुस निवासी मदारपुर थाना लकड़ी नबीगंज सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे गबन हुए माल 273 टीन सफारी रिफाइन्ड सोयाबीन आयल (प्रत्येक टीन 15 लीटर) कीमत 6,82,500/- छःलाख बयासी हजार पाँच सौ रूपये तथा नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपया) रिफाइन्ड तेल बिक्री का व घटना मे प्रयुक्त एक अदद ट्रक की बरामदगी किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2),317(5),61(2)(क),341(2),238 बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

#अपराधियों का अपराध करने का तरीका
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत बीमाकृत वाहन से व्यापारियों का माल उनके गन्तव्य स्थान के लिये चलते है। रास्ते में ही माल को बेच कर सम्बन्धित ट्रक(माल वाहक वाहन) को कटवा कर लूट/चोरी का रुप दे देते है। माल का व ट्रक का पैसा गबन कर फाइनेन्स कम्पनी से बीमा(इंश्योरेंस) का लाभ भी प्राप्त कर लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-(ट्रक चालक) शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छट्ठू राय निवासी कोरेया थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार के कब्जे से नकद 10,22,000 (दस लाख बाइस हजार रूपया)
2-टुन्ना राय पुत्र हरेन्द्र राय निवासी बसौनापुर थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार के कब्जे से नकद 4,00,000 (चार लाख रूपया)
3-मुकेश सिंह पुत्र रामप्रवेश चौधुर निवासी माड़ीपुर थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज बिहार के कब्जे से नकद 6,00,000 (छः लाख रूपया)
4-मुहम्मद इजहार खाँ पुत्र अली मुहम्मद खाँ निवासी देवना थाना बरौनी जिला बेगूसराय बिहार के कब्जे से नकद 10,000 (दस हजार रूपया)
5-कलीमुल्ला पुत्र अब्दुल कुद्दुस निवासी मदारपुर थाना लकड़ी नबीगंज सिवान बिहार के कब्जे से नकद 8,000 (आठ हजार रूपया)

बरामदगी का विवरणः- कुल कीमत करीब 40,22,500/- (चालीस लाख बाइस हजार पाँच सौ रुपया)

1-273 टीन सफारी रिफाइन्ड सोयाबीन आयल (प्रत्येक टीन 15 लीटर) कीमत 6,82,500 (छःलाख बयासी हजार पाँच सौ) रूपये
2-नकद 20,40000 (बीस लाख चालीस हजार) रूपया रिफाइन्ड तेल विक्री का
3-घटना मे प्रयुक्त एक अदद ट्रक जिसका सही नम्बर BR31GC2775 व फर्जी नम्बर BR28T3313 कीमत करीब 13,00,000 (तेरह लाख रूपया)

घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह थाना पटहेरवा,स्वाट प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह मय टीम जनपद कुशीनगर ,व.उ.नि. हरेराम सिंह यादव थाना पटहेरवा,उ.नि.सुनील कुमार सिंह थाना पटहेरवा,उ.नि.धीरेन्द्र कुमार वर्मा थाना पटहेरवा,उ.नि.विशाल कुमार थाना पटहेरवा ,उ.नि. श्रवण कुमार थाना पटहेरवा ,हे.क.फूलचन्द चौधरी थाना पटहेरवा,का.अर्जुन खरवार थाना पटहेरवा,का.आनन्द कुमार यादव थाना पटहेरवा,का.अलतमस थाना पटहेरवा ,का. संजय सिंह यादव थाना पटहेरवा ,का. राघवेन्द्र मिश्रा थाना पटहेरवा

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!