
सीतामढी बिहार
संवाददाता रवि कुमार
पुपरी थाना क्षेत्र के महादेव मंदिर के समीप महा कुंती ज्वेलर्स में रात के अंधेरे में दीवाल काटकर किसी अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों के समान के साथ नगद रुपया का किया गया चोरी। जानकारी के अनुसार सराफा व्यवसाई दुकान बंद कर घर चले गए इसके बाद सुबह मकान मालिक के द्वारा दुकानदार को सुबह सूचना मिली की उसके दुकान में चोरी हुआ हैं दुकानदार जब सटर खोला तो दुकान का तिजोरी काटकर लाखो रूपया का सोना चांदी के समान के साथ कुछ नगद रुपया का भी चोरी हुआ हैं। इस घटना से पुपरी के सवर्ण व्यवसायियों में काफी भय का माहौल हैं, घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं।