A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

महाशिवरात्रि पर कानून एवं यातायात व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। जिले में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगरों और गाँवों में निकलने वाली शिव बारात एवं अन्य धार्मिक जुलूसों के दौरान कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही पुलिस और यातायात विभाग को भी आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि वे विभिन्न धार्मिक आयोजन के स्थलों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि ऐसे आयोजन किसी जर्जर दीवाल के पास, भवन या अहाता में आयोजित न किये जावे। ऐसे स्थल जहाँ बिजली की तारें निकली हो या गैस सिलेण्डर का उपयोग किया जावे, वहाँ पर बचाव की व्यवस्था की जाए। विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पुलिस व्यवस्था लगायी जावे तथा आवश्यकता अनुसार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी जावे। इन स्थानों पर आप स्वयं भी निगरानी करें। आयोजन के दौरान अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन न किया जावे। इस समय बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं चल रहीं है अतः ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित ध्वनि सीमा में हो, इसका ध्यान रखा जावे। चिन्हांकित संवेदनशील एवं सामान्य स्थलों जैसे मंदिर, नदी के घाट एवं अन्य आस्थायुक्त स्थलों पर विधिवत बेरीकेट्स का उपयोग किया जाकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की मदद से, उद्घोषणा इत्यादि द्वारा भक्तजन के मार्गदर्शन की सतत् व्यवस्था की जावे। इस अवसर पर आयोजित होने वाले मेलों में साफ-सफाई, बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!