सभी पंजीकृत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलवाएं – कलेक्टर
कलेक्टर सहित जिला अधिकारियों ने एल्बेंडाजोल टेबलेट खाकर दिया जागरूकता का संदेश
महतारी वंदन योजना के लिए सभी पात्र महिलाओं का आवेदन भरना सुनिश्चित हो
महासमुंद 06 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज अपराह्न समय सीमा की बैठक लिए। बैठक में उन्हांने पीएम किसान सम्मान योजना अंतर्गत समर्थन मूल्य में बेचे गए समस्त पंजीकृत किसानों को अनिवार्य पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने धान बेचा है, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि से अनिवार्यतः जोड़े और उनका ईकेवाईसी भी पूर्ण करें। इसके लिए कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने राशन कार्ड नवीनीकरण के संबंध में गांव में मुनादी कर शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा जारी एप्प के माध्यम से पंजीयन करे तथा रोजगार सहायकों का विशेष सहयोग लें। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने बरसात के पूर्व वृक्षारोपण के लिए नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तालाब और सड़कों के किनारे तथा शासकीय कार्यालयों के बाउण्ड्री वॉल के किनारे सड़कों का वृक्षारोपण के लिए अभी से संख्या और स्थान की जानकारी देवें। वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत ने बताया कि वृक्षारोपण के लिए अभी से तैयारी की जा रही है। सभी उचित प्रस्ताव देवें।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला अधिकारियों ने एलबेंडाजोल गोली का सेवन कर आगामी 10 फरवरी से चलाए जाने वाले अभियान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। सीएमएचओ डॉ. कुदेशिया ने बताया कि एलबेंडाजोल एक कृमिनाशक दवाई है, जो बच्चों और वयस्कों के लिए अलग-अलग मात्रा में दी जाती है। यह अभियान आगामी 10 फरवरी से जिले में प्रारम्भ होगा।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि श्रम विभाग अंतर्गत मिनी महतारी योजना के लिए अधिकाधिक पंजीयन कराकर लाभ दिलाएं तथा स्वास्थ्य विभाग भी डिलीवरी के दौरान भी उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए पीपीईएस सॉफ्टवेयर में अपडेशन के निर्देश दिए। साथ ही आरटीआई पोर्टल में भी विभागों को ऑनलाईन जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह वर्तमान में महतारी वंदन योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में फॉर्म पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना, जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू, श्रीमती सृष्टि चंद्राकर सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।