A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023FinanceTechnologyअन्य खबरेकृषिछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा का जलवा जिला पंचायत धमतरी के 6 में से 5 सीटों पर कब्जा

धमतरी – छत्तीसगढ़ जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज कर अपना दबदबा कायम रखा है। धमतरी जनपद पंचायत की 25 में से 18 और मगरलोड जनपद पंचायत की 23 में से 15 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने इसे कार्यकर्ताओं और जनता की बड़ी जीत बताया है।

भाजपा धमतरी जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि, भाजपा की सरकार धमतरी जिला और जनपद पंचायत के साथ ही मगरलोड में पूर्ण बहुमत से जीत रही है। उन्होंने कहा कि, यह जीत भाजपा के सभी कर्मठ, जुझारू और जोशीले कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और समर्पण का परिणाम है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया, पार्टी की विचारधारा, मोदी की गारंटी, और राज्य की विष्णुदेव से जी की ज़रकार के विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाया है।

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे- प्रकाश बैस

प्रकाश बैस ने कहा कि, केंद्र सरकार की योजनाओं को घर- घर पहुंचाने का नतीजा ऐतिहासिक जीत के रूप में सामने आया है। इस दौरान उन्होंने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि शेष बची हुई जिला पंचायत सीटों पर भी भाजपा के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। साथ ही, कुरूद और नगरी जनपद पंचायत में भी भाजपा की सरकार बनने की संभावना जताई। बैस ने आगे कहा कि,भाजपा की सरकार जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेगी और विकास कार्यों को प्राथमिकता देगी।

Back to top button
error: Content is protected !!