श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा जिला जैसलमेर का किया विजिट, जिलें के पुलिस अधिकारीयों की ली गई मीटिंग, कानून व्यवस्था एवं अपराध के संबंध में दिये विशेष दिशा निर्देश, पुलिस थाना सदर जैसलमेर का किया निरीक्षण, जवानों से हुए मुखातिब, दिये दिशा निर्देश
ज्ञात रहे कि दिनंाक 06.02.2024 को श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज जोधपुर विकास कुमार आईपीएस पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला जैसलमेर पहॅुचे, गार्ड द्वारा सलामी दी गई तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी ली गई। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान द्वारा जिले की कानून व्यवस्था के बारे में पाॅवर पोईन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई, इस दौरान श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं के बारे में विचारविमर्श किया गया तथा जिले की पैन्डेसी को मुख्यालय के मापदण्ड के अनुसार लाने, पुराने प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, पोक्सो एक्ट के प्रकरणों में त्वरित अनुसंधान करने, पुलिस प्राथमिकता 2024 की अक्षरषः पालना करने, लोकल एवं स्पेशल एक्ट की अधिकाधिक कार्यवाही करने, इंसदादी कार्यवाही करने, वांछित अपराधियों की गिरफतारी करने, अवैध खनन पर रोक लगाने, वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने, दुर्घटनाओं पर रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात कही, इसके साथ-साथ थाना पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनके द्वारा दी जाने वाली परिवादों पर तुरंत कार्यवाही करने की बात कही गई। श्रीमान्जी द्वारा समस्त अधिकारियों को अपराधों पर त्वरित अंकुश लगाने हेतु कार्यप्रणाली बनाने की बात कही।
मीटिंग के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार राजोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण गोपालसिंह भाटी वृताधिकारी वृत जैसलमेर प्रियंका कुमावत, वृताधिकारी वृत पोकरण कैलाश विश्नोई, वृताधिकारी वृत नाचना अली मोहम्मद, धर्मेन्द्र डूकिया आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी प्रकोष्ठ जैसलमेर, गिरधरसिंह पुलिस उपअधीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना साईबर क्राईम जैसलमेर एवं उगमसिंह सउनि अपराध शाखा एवं थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, सदर, महिला थाना शरीक रहे।
पुलिस थाना सदर जैसलमेर का किया निरीक्षण, जवानों से हुए मुखातिब, दिये दिशा निर्देश
श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज जोधपुर विकास कुमार आईपीएस द्वारा पुलिस थाना सदर जैसलमेर का निरीक्षण कर थाना हल्का क्षैत्र में अपराध एवं कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तथा जवानों से मुखातिब होकर उनकी समस्याओ को सुना एवं यथासंभव निराकरण किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर विकास सांगवान के निर्देषन में, पुलिस थाना नाचना के पोक्सो एक्ट के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर मुल्जिम गिरफ्तार
घटनाक्रम
ज्ञात रहे कि प्रार्थी द्वारा अपनी अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म के संबंध में पुलिस थाना नाचना पर रिपोर्ट पेश की गई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अली मोहम्मद पुलिस उपअधीक्षक वृताधिकारी वृत नाचना द्वारा प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही पुलिस
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर विकास सांगवान के आदेशानुसार, गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में अनुसंधान अधिकारी अली मोहम्मद वृताधिकारी वृत नाचना द्वारा त्वरित अनुसंधान कर पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा मुल्जिम की सरगर्मी से तलाश कर मुल्जिम संग्राम आदीवासी पुत्र रघूवीर आदीवासी उम्र 25 साल निवासी ग्राम किशनपुर, पोस्ट बारई, पुलिस थाना बदरवास, जिला शिवपुर एमपी, हाल मजदूरी चक 02 डीडब्लूएम रोही ढाकलवाला पुलिस थाना नाचना को अविलम्ब दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिम से पूछताछ व विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
गिरफ्तार मुल्जिम:- संग्राम आदीवासी पुत्र रघूवीर आदीवासी उम्र 25 साल निवासी ग्राम किशनपुर, पोस्ट बारई, पुलिस थाना बदरवास, जिला शिवपुर एमपी, हाल मजदूरी चक 02 डीडब्लूएम रोही ढाकलवाला पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर।
पुलिस टीम:- 01. अजीतसिहं उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना।
02. मूलाराम सउनि
03. सहीराम सउनि
04. डालूराम हैड कानि
05. श्रवण कुमार हैडकानि
06. महीपाल कानि
07. अषोक कुमार कानि
08. लालाराम कानि
09. शंकरलाल कानि
10. देवेन्द्रसिंह कानि
11. लक्ष्मी मकानि
12. प्रदीप कुमार कानि
13. माणकराम हैडकानि
14. देवीसिहं कानि
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर विकास सांगवान के निर्देषन में, पुलिस थाना भणियाणा के पोक्सो एक्ट के प्रकरण में ईनामी अपराधी गिरफ्तार
घटनाक्रम
ज्ञात रहे कि प्रार्थीया द्वारा अपने नाबालिग पोते का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म के संबंध में पुलिस थाना भणियाणा पर रिपोर्ट पेश की गई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी वृत पोकरण कैलाश विश्नोई द्वारा प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही पुलिस
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर विकास सांगवान के आदेशानुसार, गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में अनुसंधान अधिकारी वृताधिकारी वृत पोकरण कैलाश विश्नोई द्वारा त्वरित अनुसंधान कर पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा मुल्जिम की सरगर्मी से तलाश कर दस हजार रूपये के ईनामी अपराधी हरीसिंह पुत्र सुजानदान जाति चारण उम्र 42 साल निवासी मेड़वा पुलिस थाना भणियाणा को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिम से पूछताछ व विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
गिरफ्तार मुल्जिम:- हरीसिंह पुत्र सुजानदान जाति चारण उम्र 42 साल निवासी मेड़वा पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेर।
पुलिस टीम:- 01. कैलाश विश्नोई आरपीएस,
02. ललित किशोर उनि
03. जयराम कानि
04. पुखराज कानि
05. जुंझाराम कानि
06. सुभाष चन्द्र कानि
07. कमलसिंह हैडकानि वृत कार्यालय पोकरण
08. भीमराव सिंह हैडकानि डीसीआरबी