
भवनाथपुर : चंपई सोरेन सीएम बनने से समर्थकों में खुशी का माहौल है भवनाथपुर प्रखंड में मिठाई बांटी गई इसमें भवनाथपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव एवं जेएमएम कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई वहीं झामुमो के वरिष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के नेतृत्व भावनाथुर मेन बाजार में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रैली निकाली गई । झामुमो के कार्यकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के विरोध में जमकर केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए मौके पर भवनाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि राज्य का विकास झामुमो से ही संभव है ।उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के चौमुखी विकास कार्य को देख विपक्षी दलों में घबराहट हो गई है । लगातार केंद्र सरकार के द्वारा केंद्र एजेंसी के द्वारा वर्तमान झारखंड सरकार को परेशान करने का कोशिश कर रही हैं। मौके पर कार्यकर्ताओं को हेमंत सोरेन का समर्थक में नारे भी लगाए इस अवसर पर पूर्व बिसुत्री अध्यक्ष बृजेश सिंह , अरविंद पाल आजमुदिन अंसारी शमशेर अंसारी विशंभर राम विजय रावत राजकुमार मेहता अरविंद यादव राजकुमार रावत राजेंद्र राम शैलेंद्र यादव सहित कार्यकर्ता शामिल थे।