जैसलमेरराजस्थान

आरएलपी नेता बेनीवाल ने जैसलमेर जिले के मंदिरों में दर्शन कर की देवदर्शन यात्रा

बायतु विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी प्रत्याशी रहे उम्मेदाराम बेनीवाल ने जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे, बेनीवाल ने देगराय माता मंदिर, मातेश्वरी घंटियाल माता मंदिर, मातेश्वरी तनोट राय, तेंबड़ा राय, भादरिया राय माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर मन्नत मांगी और क्षेत्र में सुख-समृद्धि, अमन–चैन की कामना की।

आरएलपी नेता बेनीवाल ने जैसलमेर जिले के मंदिरों में दर्शन कर की देवदर्शन यात्रा

रिपोर्टर /कोजराज परिहार

जैसलमेर:– बायतु विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी प्रत्याशी रहे उम्मेदाराम बेनीवाल ने जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे, बेनीवाल ने देगराय माता मंदिर, मातेश्वरी घंटियाल माता मंदिर, मातेश्वरी तनोट राय, तेंबड़ा राय, भादरिया राय माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर मन्नत मांगी और क्षेत्र में सुख-समृद्धि, अमन–चैन की कामना की। इस दौरान बेनीवाल ने कई जगह प्रमुख लोगों से मिले और जनसंपर्क किया, उम्मेदाराम बेनीवाल ने लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं माना जा रहा हैं कि पिछले दिनों जयपुर में आरएलपी संयोजक खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की उसके बाद मीडिया बयान में लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा किया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दोनों राष्ट्रीय पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस से गठबंधन होने की संभावना है जिसमें उम्मेदाराम बेनीवाल को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता हैं, बेनीवाल ने बायतु विधानसभा क्षेत्र से दो चुनाव 2018 और 2023 लड़े हैं दोनों बार बीजेपी को तीसरे स्थान पर धकेलकर कांग्रेस के हरीश चौधरी को कड़ी टक्कर दी है और 2023 चुनाव में बिल्कुल कम मार्जिन के अंतर मात्र 910 वोट से हार गए थे। और अब लोकसभा चुनाव में प्रबल दावेदारी कर लगातार बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हैं तैयारियों में जुटे हुए हैं, इस दौरान उनके साथ पूर्व सरपंच खंगारसिंह राजमथाई, बाड़मेर आरएलपी जिलाध्यक्ष जालाराम पलीवाल मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!