नरसिंहपुरमध्यप्रदेश

भीष्म पितामह जयंती पर विविध कार्यक्रम

भीष्म पितामह जयंती पर विविध कार्यक्रम अखिल भारतीय कौरव महासभा एवं युवा प्रकोष्ठ सभा द्वारा 4 फरवरी रविवार को आराध्य देव भीष्म पितामह जयंती सामूहिक रूप से मनाई गई आजाद भवन चीचली मार्ग में सभी एकत्रित होकर नगर के प्रमुख मार्गो मार्गो से रैली निकाली गई रैली को अखिल भारतीय कौरव जिला महासभा के अध्यक्ष राव पवन सिंह दॄारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसका समापन उत्सव भवन में किया गया उत्सव भवन में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इसी अवसर पर कौरव समाज द्वारा भीष्म पितामह के शैल चित्र पर पूजन अर्चना की गई कौरव समाज के सभी सामाजिक बंधुओ से अपने घरों में शाम 7:00 बजे दीप प्रज्वलित करने की अपील की गई इसके अलावा ब्रह्मांड घाट एवं भीष्मनगर नया खेड़ा में भी जयंती पर पूजन अर्चन किया गया कार्यक्रमों में अखिल भारतीय कौरव महासभा एवं भारतीय कौरव युवासभा के पदाधिकारी सामाजिक बँधु उपस्थित रहे|

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!