इन्दौरमध्यप्रदेश

बजरंगदल ने पकड़ी गौवंश से भरी गाड़ी

*बजरंगदल ने पकड़ी गौवंश भरी गाड़ी पांच गौवंश मिले मृत* बजरंग दल ने कल कनाडिया थाना क्षेत्र में गौवंश से भरी गाड़ी पकड़ी। जिसमें 20 के करीब गौवंश ठूस ठूस कर क्रुरता पूर्वक भरे थे, जिसमें 5 गौवंश मृत अवस्था में पाए गए। बजरंगदल से , आशीष मंडलोई, भोला मंडलोई, दिलीप मारू, करण ठाकुर, जीतू प्रजापत, रिंकू मकवाना, पिंटू बजरंगी, मनीष चौहान, जीतू सनातनी, रिंकू रघुवंशी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आरोपी शब्बीर पिता अबाब और इंशार पिता इरफान सारंगपुर जिला राजगढ़ निवासी हैं, वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 9291 रहा। आरोपियों पर पशु क्रूरता के साथ अन्य धाराओं पर मुकदमा कनाडिया थाना में दाखिल किया गया।

MANISH CHAUHAN INDORE MP

Wrestler freestyle l wrestling
Back to top button
error: Content is protected !!