उत्तर प्रदेशकानपुर

7.36 लाख करोड़ रुपये है इस बार यूपी के बजट का आकार

भगवान राम को समर्पित लोक कल्याण का बजट: योगी

लोकमंगल का महाबजट, नई योजनाओं के लिये 24 हजार करोड़, महिलाओं, युवाओं और किसानों के उत्थान

 

वन्दे भारत । विनीत सिन्हा

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया. करीब 7.36 लाख करोड़ से अधिक के बजट में योगी सरकार ने किसानों के लिए भी पिटारा खोला है। बजट में महिला, युवा, किसान और रोजगार सृजन पर सबसे अधिक फोकस किया गया है। यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है।

यूपी के बजट में 24 हजार करोड़ की नई योजनाएं शामिल की गई है जिनमें महिलाओं-युवाओं और किसानों पर जोर दिया गया है।
जेहि महुँ आदि मध्य अवसाना।
प्रभु प्रतिपाद्य राम भगवाना।।
मुख्यमंत्री ने इस चौपाई के माध्यम से बजट की व्याख्या की।
बजट की शुरुआत, मध्य और बजट के अंत में भी प्रभु श्रीराम हैं। बजट के विचार और संकल्प में एक-एक शब्द में श्रीराम हैं, श्रीराम लोकमंगल के पर्याय हैं। कहा कि लोकमंगल को समर्पित यह बजट समग्र संकल्पों को पूरा करने वाला जन कल्याण का बजट है।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार 7, 36,437 करोड़ रुपये, जिसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं।

निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को देय धनराशि 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है।

कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की। ‘राज्य कृषि विकास योजना’ के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान है। दूसरी विश्व बैंक समर्थित ‘यूपी एग्रीज योजना’ के लिए भी 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं को 6 विभिन्न श्रेणियों में कुल 15000 रूपये की सहायता प्रदान की जा रही है।वित्तीय वर्ष 2019-2020 से 2023-2024 तक 17.82 लाख लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है।

एम0एस0एम0ई0 सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अब तक 22 लाख 389 लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुये 1,79,112 रोजगार सृजित किये गये।

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 4 करोड़ 86 लाख से अधिक  आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये है। लाभार्थी परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सूचीबद्ध राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों के माध्यम से प्रदान की जा रही है।

*बजट की आठ महत्वपूर्ण बातें*

1. युवाओं को रोजगार
अपना उद्यम शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण।

2. बेटियों को प्रोत्साहन
कन्या सुमंगला योजना की राशि दस हजार बढ़ाई।

3. किसानों को सौगात
तीन नई योजनाओं के अलावा, मुफ्त सिंचाई और छुट्टा पशुओं से सुरक्षा।

4. इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस
हवाई सुविधाओं के विस्तार व विकास के लिए 2400 करोड़। डिफेंस कॉरिडोर के लिए 550 करोड़।

5. धार्मिक व सांस्कृतिक एजेंडे पर ध्यान
अयोध्या, काशी, कुंभ, नाथ कॉरिडोर, शुक क्षेत्र व देवीपाटन तीर्थ क्षेत्र का होगा विकास।

6. सेहत को पूरा साथ
वाराणसी में नया मेडिकल कॉलेज। अयोध्या में आयुर्वेदिक महाविद्यालय व वाराणसी में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का भी एलान।

7. पहला ग्रीन बजट वाला राज्य
सोलर इनर्जी, बायो इनजी, ईवी, जैव विविधता में सुधार व ग्रीन कॉरिडोर संबंधी योजनाएं बढ़ेंगी आगे।

8. नए शहरों का सपना साकार
नई टाउनशिप के विकास के लिए 3000 करोड़। राज्य समार्ट सिटी योजना के लिए 400 करोड़।

बजट पेश होने के बाद इस पर खुशी जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बजट को हम श्री रामलला को अर्पित करते हैं। इस बजट की शुरुआत में, मध्य में और अंत में, सबमें प्रभु श्रीराम हैं। इसके विचार में, संकल्प में, एक-एक शब्द में श्रीराम हैं।

अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किये गये प्रबन्धों की सराहना देश-दुनिया से आये अतिथियों ने की।

ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत 8,54,634 सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन किया जा चुका है।

महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तीकरण हेतु 1,699 एण्टी रोमियों स्क्वाॅयड का गठन कर अनवरत अभियान चलाया जा रहा है।

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना में उत्तर प्रदेश के अंश के रूप में 395 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा-  मुख्यमंत्री की कर्मठता, उनकी भविष्यलक्षी दूरदृष्टि, समाज को संगठित कर खुशहाली के मार्ग पर आगे ले चलने की क्षमता और समाज के हर वर्ग के लिये समदृष्टि के प्रति कदाचित यह पंक्तियाँ सटीक बैठती हैं-

तुम्हारी शख्सियत से ये सबक लेंगी नई नस्लें,
वहीं मंजिल पर पहुँचा है जो अपने पाँव चलता है।
डुबो देता है कोई नाम तक भी खानदानों का,
किसी के नाम से मशहूर होकर गाँव चलता है।।

वित्त मंत्री ने कहा कि इन्ही शब्दों के साथ मैं वित्तीय वर्ष 2024-2025 का बजट इस सदन में उपस्थित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेश की जनता को समर्पित करता हूँ।
वंदे मातरम्।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!