अन्य खबरेदेवास
Trending

हरदा में अवैध रूप से चल रही पटाखे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

देवास जिले से 10 एम्बुलेंस और 6 मेडिकल टीम पहुंची हरदा

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की दु:खद घटना के बाद देवास जिले से 06 चिकित्सकों टीम और 10 एंबुलेंस हरदा भेजीदे वास जिले से हरदा के लिए 02 फायर ब्रिगेड और 15 पानी के टेंकर भी भेजे हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की दु:खद घटना के बाद कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने निर्देश पर देवास जिले से 06 चिकित्सकों टीम और 10 एंबुलेंस हरदा के लिए तत्‍काल भेजी गई। चिकित्‍सकों की टीम द्वारा ज़िला चिकित्सालय हरदा में अपनी सेवाए दी जा रही है। देवास जिले से हरदा के लिए 02 फायर ब्रिगेड, 15 पानी के टेंकर, 02 पोकलेन और 02 जेसीबी भी भेजी गई। नेशनल हाईवे का आपदा कर्मचारी अमला भी घटना के बाद हरदा भेजा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!