A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

सहारनपुर: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भव्य स्वागत, जीशान मलिक बोले- “हम उनके नेतृत्व में समाजवादी विचारधारा को मजबूत करेंगे”

अखिलेश यादव पहुंचे सहारनपुर, चौधरी परिवार की बेटी को दिया आशीर्वाद

Oplus_131072

🔴 सहारनपुर: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भव्य स्वागत, जीशान मलिक बोले- “हम उनके नेतृत्व में समाजवादी विचारधारा को मजबूत करेंगे”

 

👉 अखिलेश यादव पहुंचे सहारनपुर, चौधरी परिवार की बेटी को दिया आशीर्वाद

👉 सपा नेता जीशान मलिक ने कहा – “हमें गर्व है कि हमारे नेता का स्वागत करने का अवसर मिला”

 

📌 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश, सपा सुप्रीमो ने साझा की शादी की खुशियां

 

📍 सहारनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज सहारनपुर पहुंचे। उन्होंने अंबाला रोड स्थित सागर रत्ना वेंकट हॉल में चौधरी परिवार की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होकर उसे आशीर्वाद दिया।

 

इस अवसर पर सपा राष्ट्रीय महासचिव रुद्रसैन और सपा नेता चौधरी इंद्रसेन ने सपा मुखिया का भव्य स्वागत किया।

 

🎙️ सपा नेता जीशान मलिक का बयान:

 

✔️ “हमें सपा मुखिया अखिलेश यादव के आगमन पर गर्व है। उनका सहारनपुर में स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है।”

✔️ “हम उनके नेतृत्व में समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

✔️ “सपा सरकार के दौरान गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई थीं, जिन्हें फिर से लागू करने की जरूरत है।”

 

🎯 सपा नेता इसरार प्रमुख के छोटे भाई जीशान मलिक को बताया गया पार्टी का मजबूत स्तंभ

 

👉 जीशान मलिक को मेहनती और ईमानदार नेता बताते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे पार्टी की रीढ़ हैं।

👉 अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

 

🎊 सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, चौधरी परिवार ने जताया आभार

 

📌 अखिलेश यादव के विवाह समारोह में शामिल होने से चौधरी परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया।

📌 सपा कार्यकर्ताओं में उनके आगमन से भारी उत्साह देखने को मिला।

 

📍 रिपोर्ट: वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

📞 एलिक सिंह (संपादक) – 8217554083

📞 जिला प्रभारी (BJAC) भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद

 

#SaharanpurNews #AkhileshYadav #SamajwadiParty #BreakingNews #VandeBharatLive #UPNews

 

Back to top button
error: Content is protected !!