A2Z सभी खबर सभी जिले की

पावर हाउस बनाने के लिए किया स्थल का निरीक्षण

गाजीपुर मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के शेरपुर गांव में लंबे समय से बिजली कटौती, लो वोल्टेज और अनियमित आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मुलाकात की। इसके बाद मंगलवार को 33/11 केवीए पावर हाउस बनाने के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों की टीम ने मौके का निरीक्षण कर संभावित स्थान देखे।
गाजीपुर विद्युत वितरण खंड-2 के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार शर्मा के साथ पहुंची वाराणसी बिजली निगम के अधिकारियों टीम शेरपुर गांव पहुंची। इसके बाद उन्होंने सब स्टेशन निर्माण के लिए संभावित स्थानों का निरीक्षण किया।
लोगों ने बताया कि लोड अधिक होने से ट्रांसफॉर्मर का जलना और लो वोल्टेज की समस्या आम हो गई है। इससे किसानों के साथ ही ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। सब स्टेशन लगने से इन समस्याओं से लोगों को राहत मिलेगी।
एसडीओ मुहम्मदाबाद अमित कुमार राय ने बताया कि टीम की तरफ से शेरपुर गांव में सब स्टेशन के लिए स्थान का चयन कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। कागजी कार्रवाई पूरी होते ही काम शुरू हो जाएगा। इसमें डेढ़ से दो करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!