
अलवर : अलवर अरावली विहार थाने में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है! पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस में कार्यरत सी.आई व कांस्टेबल नें सोमवार अरावली विहार थाना अलवर में पहुंचकर 7 आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है ! FIR मे पीड़ित पुलिस कार्मिकों द्वारा आरोप लगाया है की महिला द्वारा जबरन दुष्कर्म के झूठे मामले मे फ़साने व अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए पैसो के मांग की गई। बदनामी के डर के कारण कार्मिकों द्वारा महिला को सी आई द्वारा करीब 90 लाख रु दे दिए गए तथा सिपाही द्वारा करीब 6.50 लाख बैंक खाते के माध्यम से दिए गए! पैसे लेने के बाद भी महिला द्वारा पैसों की मांग निरंतर बनी रही जिससे परेशान होकर पुलिस कार्मिको द्वारा सोमवार अरावली विहार थाना पहुंचकर महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने के संदर्भ में मुकदमा दर्ज कराया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक नें बताया कि प्राइमरी जांच में सामने आया है की महिला पूर्व मे करीब 6-7 मुकदमे दुष्कर्म, धारा 354 व अपने पति के खिलाफ भी धारा 498 मे मुकदमा दर्ज़ करा चुकी है! पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार किया गया व पुलिस द्वारा महिला के घर की तलाशी लेने पर उसके घर से ब्लैकमेलिंग की सामग्री भी बरामद की गई है!
मनीष मिश्रा वन्दे भारत लाइव न्यूज अलवर राज…