A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

सात्विक आईभीएफ पहुँचे सरयू राय

 

सात्विक आईभीएफ धनबाद के 10 वर्ष पूरे होने पर सिटी सेंटर धनबाद पहुँचे पूर्व मंत्री एवं वर्तमान जमशेदपुर पश्चिमी विधायक श्री सरयू राय और सात्विक आईभीएफ की संचालिका डॉ नेहा प्रियदर्शिनी को दिया आशीर्वाद।

ज्ञात हो कि सात्विक आईभीएफ का उदघाटन भी 10 वर्ष पूर्व इन्हीं के द्वारा किया गया था। सेंटर पहुँचने पर संचालिका डॉ नेहा प्रियदर्शिनी और उनकी पूरी टीम ने श्री राय को मधुबनी पेंटिंग एवं बुके देकर सम्मानित किया।

सेंटर पहुँचने पर श्री राय ने विगत 10 वर्ष के क्रियाकलापों की जानकारी ली, जिसे देखकर उन्होंने काफी प्रसन्नता जाहिर की एवं पूरे टीम को बधाई दी साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर डॉ नेहा को एवार्ड मिलने पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर डॉ विश्वनाथ चौधरी, बिजय कुमार झा, डॉ शिवानी झा, डॉ धीरज चौधरी, अनंत श्रीकृष्णा, न्युट्रिशयन मनीषा मीनू, सुशील सिंह,पिंटू सिंह, रामस्वरूप यादव, अरविन्द सिंह, नवनीत सिंह, दिनेश धारी, पुष्पा पाण्डेय एवं सात्विक आई भी एफ के अभिनाश कुमार, धीरज सिंह, राजू दत्ता, अमित पासवान, जीतेन्द्र कुमार, मधु कुमारी,अन्नू कुमारी, देवराज कुमार, अनिता सिंह, रतन कुमार उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!