A2Z सभी खबर सभी जिले कीझारखंड

साइबर क्राईम का बढ़ता आतंक

जागरूकता अभियान

झारखंड, रांची में 20फरवरी को डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सभागार में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सीआईडी के डीआईजी संध्या रानी मेहता ने कहा कि समाज के हर वर्ग साइबर क्राईम से आतंकित हैं। आज इन्टरनेट और कम्प्यूटर के बिना  दुनिया कि कल्पना भी नहीं की जा सकती। इन्टरनेट आपने आप में एक पुल है।लोग गूगल एवं नेट  का प्रयोग करते हैं जिसे साइबर हैंकर हैंक कर कर क्राईम करते हैं। इसलिए इन्टरनेट का इस्तेमाल करते समय सावधान, सतर्क और संवेदनशील रहना चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!