A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

प्राचीन शिव मंदिर पटनेश्वर ढाना में किया जाता है विशेष आयोजन

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ।

बुंदेलखंड के इस ऐतिहासिक शिव मंदिर में 100 साल से चली आ रही परंपरा का भगवान शिव के भक्तों को बेसब्री से इंतजार होता है। दरअसल रहली मार्ग पर ढाना के नजदीक पटनेश्वर मंदिर में भगवान शिव का विवाहोत्सव शुरू हो गया है। बुंदेलखंड की परंपरा अनुसार, भगवान के तिलक के साथ विवाह समारोह शुरू हो चुका है। अब महाशिवरात्रि तक लगातार कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहेगा। महादेव के तिलक की परम्परा के बाद उनकी हल्दी और मेंहदी की रस्में भी निभाई जाएगीं। जहां तक पटनेश्वर मंदिर की बात करें, तो ये मंदिर करीब तीन सौ साल पुराना है और इस मंदिर को मराठा रानी लक्ष्मीबाई खैर ने बनवाया था। इस मंदिर से रामराम महाराज की किंवदंती भी जुड़ी है, जो भगवान शिव के अनन्य भक्त थे। जहां तक भगवान शिव की बात करें, तो उनका विवाह महाशिवरात्रि के दिन होता है। लेकिन बुंदेलखंड के ऐतिहासिक पटनेश्वर मंदिर में भगवान महादेव का विवाह समारोह बसंत पंचमी से शुरू हो जाता है और महाशिवरात्रि तक चलता है। खास बात ये है कि ये परंपरा करीब 100 साल पुरानी है और इसका उल्लेख गजेटियर में भी किया गया है। विवाह समारोह की परंपरा अनुसार, सबसे पहले तिलक का कार्यक्रम होता है। जिस तरह किसी भी विवाह समारोह में सबसे पहले दूल्हे का तिलकोत्सव होता है, उसी तरह पटनेश्वर में भगवान महादेव का तिलकोत्सव होता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र तिवारी के मुताबिक, सागर रहली मार्ग पर सागर से करीब 20 किमी दूर ढाना कस्बे के नजदीक प्राचीन और ऐतिहासिक पटनेश्वर मंदिर स्थित है। मंदिर का निर्माण सागर की मराठा रानी लक्ष्मीबाई खैर द्वारा कराया गया था। उनके सपने में भगवान शिव आए थे, तब उन्होंने मंदिर का निर्माण करवाया। कहा जाता है कि रानी लक्ष्मीबाई खैर काफी धर्मपरायण थीं और उन्होंने सागर के साथ-साथ रहली में भी कई मंदिरों का निर्माण कराया था जिनमें हरसिद्ध मंदिर रानगिर, टिकीटोरिया मंदिर, पंढरीनाथ मंदिर और जगदीश मंदिर प्रमुख हैं। रानी लक्ष्मीबाई खैर मंदिरों के दर्शन के लिए अक्सर सागर से रहली जाया करती थीं, तो उनका काफिला ढाना के पास विश्राम के लिए रूकता था। इसी जगह पर रानी लक्ष्मीबाई खैर ने भगवान शिव का मंदिर स्थापित कराया था। आज इस मंदिर की पहचान पटनेश्वर मंदिर के नाम से है और यहां कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहते है। इस मंदिर को रामराम महाराज की तपोभूमि भी कहा जाता है। यहां आज भी उनकी धूनी लगी हुई है। कहते हैं कि रामराम महाराज पटनेश्वर मंदिर के अनन्य भक्त थे और साथ में ढाना स्थित मिलेट्री कैंप में रहने वाली ब्रिटिश सेना के जवान भी थे। वो अपनी ड्यूटी के अलावा पूरा वक्त पटनेश्वर मंदिर में बिताते थे। कहते हैं कि एक बार मंदिर के पुजारी नहीं पहुंचे, तो रामराम महाराज भगवान शिव की पूजा अर्चना में जुट गए और ड्यूटी का वक्त भूल गए। भगवान शिव की विवाह परम्परा तिलक के साथ शुरू होती है। साथ ही रूद्र यज्ञ का शुभारंभ हो जाता है। दूसरे दिन महादेव का महाअभिषेक, तीसरे दिन भगवान शिव का सहस्त्र अर्जन और चौथे दिन महाआरती होती है। इसके बाद महाशिवरात्रि को भगवान महादेव का विवाह संपन्न होता है। बसंत पंचमी से लेकर महाशिवरात्रि के दिन तक बुंदेलखंड में होने वाले विवाहों की परम्पराए पटनेश्वर मंदिर में निभाई जाती हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!